अमरावती

‘महाकार्गो’ ब्रॅान्ड सेवा से रापनि हुई मालामाल

अमरावती विभाग को एक साल में 1.33 करोड की आय

अमरावती/दि.31 – कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 22 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसमें लाल परी के नाम से विख्यात राज्य की लाइफलाइन कही जाने वाली राज्य परिवहन निगम की बसों के पहिए भी थम गए थे.
सालभर से रापनि की यात्री सेवा प्रभावित हुई है. जिससे रापनि को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ रहा था. रापनि को आर्थिक संटक से उभारने के लिए 27 मई 2020 से एसटी महामंडल द्बारा माल ढूलाई का काम शुरु किया गया. एसटी महामंडल ने महाकार्गो ब्रांड नाम से माल ढूलाई की सेवा शुरु की. जिसमें पिछले एक साल मे मालढूलाई से अमरावती विभाग को 1 करोड 33 लाख 91 हजार रुपए की कमाई हुई. जिससे एसटी महामंडल को आर्थिक राहत प्राप्त हुई. बीते सालभर में माल ढूलाई से रापनि को 1 करोड 33 लाख 91 हजार रुपयों का राजस्व मिला है. संपूर्ण बाजार सेवा प्रभावित होने से माल ढूलाई से रापनि मालामाल हुई है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यात्री यातायात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. जिसका खामियाजा ऑटो रिक्शा, निजी बससेवा सहित रापनि को भी भुगतना पड़ रहा है. लेकिन रापनि ने इस नुकसान से संभलने के लिए और कर्मचारियों का वेतन सहित दैनिक खर्चा निकालने के लिए बीते 27 मई 2020 से माल ढूलाई करने का निर्णय लिया. कुछ यात्री बसों को मालढूलाई का वाहन बनाकर रास्ते पर उतारे गए. जिसके बाद रापनि की माल ढूलाई को बेहतर प्रतिसाद मिलने लगा है. पूरे सालभर में अमरावती विभाग को 1 करोड 33 लाख 91 हजार रुपयों की आय प्राप्त हुई है.

बसों को किया मालवाहक ट्रक में तबदील

साढे छह लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को मालढूलाई के ट्रकों में तबदील किया गया. यात्री वाहनों में खिडकियों की जगह पर लोहे की चादरें लगा दी गई. बस के पीछे एक बडा दरवाजा बनाकर माल वाहक ट्रक में बस को तबदील कर दिया गया. मालवाहक ट्रक पूरी तरह से सुरक्षित है. शुरुआत में 38 रुपए किलोमीटर का किराया तय किया गया था. 1 से 100 किमी तक के प्रवास के लिए 46 रुपए किमी, 100 से 200 किमी के लिए 44 रुपए प्रति किमी तथा 250 से अधिक किमी प्रवास के लिए 42 रुपए किमी किराया तय किया गया है.

व्यापारियों व किसानों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद

शुरुआत में अमरावती विभाग के 8 बसस्थानकों में 15 मालवाहक ट्रक शुरु किए गए थे. व्यापारियों व किसानों द्बारा प्रतिसाद दिए जाने पर ट्रकों की संख्या 25 कर दी गई है. अमरावती व बडनेरा से सर्वाधिक मालढूलाई की जा रही है. बीते एक साल में 25 ट्रकों ने 23 हजार 95 फेरियां की. जिससे अमरावती विभाग को 1 करोड 33 लाख 91 हजार 331 रुपए की आय हुई.

जिले के हर बसस्थानक पर मालढूलाई कक्ष की सुविधा

महाकार्गो ब्रान्ड नाम से परिवहन मंडल द्बारा व्यापारियों को सस्ती व सुरक्षित मालढूलाई की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है. व्यापारियों व किसानों का माल सुरक्षित रहे इस उद्देश्य से जिले के हर बसस्थानक परिसर में मालढूलाई कक्ष की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. इस सुविधा का सभी व्यापारियों व किसान लाभ उठाए.
– श्रीकांत गभने,
यातायात नियंत्रक अमरावती विभाग

माल का बीमा निकाले जाने की सुविधा

रापनि द्बारा महाकार्गो के माध्यम से मालढूलाई की सेवा शुरु की गई है. इन बसों में घरेलू सामान से लेकर सरकारी व निजी अनाज, भवन निर्माण की सामग्री, ईटे, सिमेंट, लोहा आदि की ढूलाई की जा रही है. जिन व्यापारियों व किसानों ने अपने माल का बीमा नहीं निकाला उन्हें प्रति 1 लाख रुपए पर 250 रुपए का बीमा निकाले जाने की भी सुविधा रापनि द्बारा प्रदान की गई है. रापनि की मालढूलाई सेवा सस्ती व सुरक्षित है. व्यापारियों ने इसे पहली पंसद बनाया है और विश्वास भी जताया है.

Related Articles

Back to top button