अमरावती/दि.10– साई नगर से अकोली की तरफ जाते मार्ग पर गुरुवार शाम 6 बजे अचानक नरखेड लाइन की मालगाडी का इंजिन ऐन रेल क्रॉसिंग के पास बंद हो गया. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को करीब 2 घंटे परेशानी हुई. मॉडल रेल्वे स्थानक के प्रबंधक एम. एस. लोहकरे ने बताया कि, मालगाडी अटक जाने से करीब सवा घंटे रेल क्रॉसिंग बंद रही. बाहर से दूसरा इंजिन मंगवाने के बाद मालगाडी को अकोली स्टेशन की तरफ ले जाया गया. तब जाकर रेल क्रॉसिंग खुला और लोग अपने घरों की ओर जा सके.
जानकारी के अनुसार मालगाडी बडनेरा की तरफ जा रही थी. अचानक उसमें इंजिन बिगड गया और ट्रेन रुक गई. अकोली रेल क्रॉसिंग के सामने मालगाडी रुक जाने से दोनों ओर के वाहन चालकों को करीब सवा घंटा इंतजार करना पडा. वहीं कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर मालगाडी के डिब्बे के नीचे से राह खोजी. वहीं अनेक ने 5 किमी का फेरा लगाकर अपने घर पहुंचे. कई विद्यार्थी समय पर ट्यूशन क्लास नहीं पहुंच सके. रेल अधिकारियों ने दूसरे इंजिन का प्रबंध किया. उस इंजिन से गाडी अकोली की तरफ ले जायी गई. तब क्रॉसिंग से रास्ता खुला और आवागमन शुरु हुआ.