बडनेरा मालधक्का से माल ढुलाई हुई शुुर
ट्रकों में शुुर किया गया माल लोड करने का काम
* पुलिस की सुरक्षा के बीच निकले 40 ट्रक
अमरावती /दि.13- जहां एक ओर जिला वाहन चालक कृति समिति द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए विगत 4 दिनों से स्टेयरिंग छोडो आंदोलन के तहत हडताल की जा रही है. वहीं ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस ने इस हडताल को गैरवाजबी बताते हुए कई ट्रक चालकों को हडताल खत्म कर काम पर वापिस लौट आने के लिए मनाया. जिसके चलते आज सुबह बडनेरा रेल्वे स्टेशन के मालधक्के पर ट्रकों की आमद हुई तथा माल की लोडिंग व अनलोडिंग का काम शुरु हुआ. इस समय मालधक्के के आसपास बडनेरा पुलिस की ओर से सुरक्षा भी प्रदान की गई थी तथा पुलिस की सुरक्षा के बीच दोपहर 1 बजे तक करीब 40 ट्रक लोड होकर मालधक्के से बाहर निकले.
बता दें कि, हिट एंड रन कानून के खिलाफ सबसे पहले 1 जनवरी को ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस द्वारा ही राष्ट्रव्यापी हडताल का आवाहन किया गया था, जो तीन दिन चली थी. पश्चात केंद्र सरकार ने इस कानून पर अमल को स्थगिती देते हुए कानून लागू करने से पहले सभी पक्षों से बात करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद 3 जनवरी की शाम हडताल खत्म कर दी गई थी. लेकिन सरकार द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बावजूद ट्रक चालकों के एक धडे द्वारा 10 जनवरी से दोबारा हडताल करनी शुरु की गई, जो विगत 4 दिनों से बदस्तूर चल रही है. ऐसे में ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस ने इस हडताल को बेहद गैर जरूरी बताते हुए सरकार एवं प्रशासन से इसमें हस्तक्षेप की मांग की. साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा की अगुवाई में कल एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश सौरभ कटियार व शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात भी की. जिसके उपरान्त कल देर शाम जिलाधीश सौरभ कटियार ने बाकायदा एक वीडियो संदेह भी जारी किया था. जिसमें इस कानून को लेकर केंद्र सरकार की ओर से दिये गये लिखित आश्वासन की विस्तृत जानकारी दी गई थी और ट्रक चालकों से हडताल खत्म करते हुए अपने काम पर लौट आने का आवाहन किया गया था. जिसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों ने कई ट्रक चालकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करते हुए उन्हें काम पर लौट आने हेतु मनाया. जिसके चलते आज सुबह कई ट्रक चालक अपने-अपने ट्रक लेकर बडनेरा स्थित मालधक्के पर पहुंचे. जहां पर बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नितिन मगर द्वारा पुलिस बंदोबस्त भी उपलब्ध कराया गया था. ताकि काम पर लौटने वाले और हडताल पर अडे रहने वाले ट्रक चालकों के बीच किसी तरह की कोई टकराव वाली स्थिति न बने. वहीं इस समय ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा सहित राहुल रतावा, विलास लिखितकर, एकनाथ बोरकर, संदीप मानेकर, रामविलास पासवान, रणजीत मोंगा, सोनू गुप्ता व मोनू गुप्ता आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिनकी देखरेख में दोपहर 1 बजे तक मालधक्के से करीब 40 ट्रक लोड होकर निकले.