
अमरावती/दि.8 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कठोरा नाका रोड पर करडे नगर में स्थित बंद मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे 3 हजार रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण मिलाकर 48 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
इस संदर्भ में करडे नगर निवासी दिगंबर बाजीराव येखंडे (55) द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वे अपनी पत्नी के साथ 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गये थे और जब वे दोपहर 3.30 बजे के आसपास घर पर वापिस लौटे, तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. इस समय घर के भीतर जाकर जांच पडताल करने पर अलमारी में रखे 3 हजार रुपए नकद सहित 45 हजार मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण नदारद दिखाई दिये. गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (1) व 331 (3) के तहत अपराध दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
* न्यू गणेश कालोनी में भी 76500 रुपयों की चोरी
इसके साथ ही राजापेठ पुलिस थाना क्षेेत्र अंतर्गत न्यू गणेश कालोनी में रहने वाले अभिजीत गणेशराव कपले (36) के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 76500 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. अभिजीत कपले विगत 5 अप्रैल को शाम 6 बजे अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित बाहरगांव गये थे तथा 7 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे घर पर वापिस लौटे. इस दौरान किसी ने घर का ताला तोडकर भीतर प्रवेश करते हुए बेडरुम में लकडी के अलमारी में रखे 10 हजार रुपए नकद सहित सोने चांदी के आभूषण चुरा लिये. राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 331 (3), 331 (4) व 301 (ए) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.