अमरावतीमहाराष्ट्र
नायगांव में 67 हजार का माल चुराया

दर्यापुर/दि.30– नायगांव खेत शिवार स्थित अनिकेत कोकाटे के खेत से संंदेहास्पद आरोपी रामकरण धुर्वे व सूरज पारसे ने मोटर पंप व जनरेटर ऐसा कुल मिलाकर 67,600 रुपये का माल चुरा लिया. मोर्शी के महावितरण कार्यालय परिसर में वहां का मीटर चुराकर ले जाते हुए रामू मंजूलकर को देखते ही 112 पर फोन करने पर उसे गिरफ्तार किया गया.