अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

27 दिनों में पकडा 85 लाख का माल

चुनावी आचार संहिता में पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि. 12 – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने शहर और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने विविध कदम उठाए, कार्रवाईयां की. प्रतिबंधात्मक एक्शन लेकर अपराधियों को जिला बदर एवं एमपीडीए में जेल में भेजा. उसी प्रकार गत 27 दिनों में आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और अवैध धंधो पर एक्शन लेकर 85 लाख से अधिक का माल पकडा. जिसमें 11 लाख कैश और 33 किलो गांजा जब्त किए जाने की कार्रवाई का समावेश है.
22 हजार लीटर अवैध शराब पकडी
पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर 22,200 लीटर अवैध शराब जब्त की. जिसमें बडे प्रमाण में हाथभट्टी की दारु शामिल है. 12 लाख 16 हजार कीमत आंकी गई है.

Back to top button