दो घरफोडी में 87 हजार का माल चोरी

अमरावती/दि 7– शहर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रो में भी घरफोडी की घटनाएं लगाता शुरू है. चांदुर बाजार और दर्यापुर में हुई दो अलग-अलग घरफोडी में 86 हजार 900 रुपए का माल चोरी हो गया.
जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार स्थित तुलसीविहार भक्तिधाम रोड के संजय भीमराव कोंडे (44) के घर का निर्मामकार्य शुरू है. घर का काम देखकर वें मालीपुरा स्थित अपने घर पर आ गए. 5 अप्रैल को जब वें वापिस काम देखने के लिए गए तब घर में रखे इल्कट्रीक केबल, प्लंबिंग का सामान सहित कुल 64 हजार 900 रुपए का माल चोरी होने का उन्हें पता चला. कोंडे की शिकायत पर चांदुर बाजार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह की एक अन्य घटना दर्यापुर के कास्तकार नगर में रहनेवाले अनिकेत संतोष अटपर (44) के यहां घटी. अनिकेत अपने परिवार के साथ खेत के काम के लिए बाहर गया था. घर वापिस लौटा तब उसे घर के ड्रावर में रखे 22 हजार रुपए नकद नदारद दिखाई दिए. उसने तत्काल दर्यापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.