अमरावतीमहाराष्ट्र

घर से 1.30 लाख रुपए का माल चोरी

राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.18– पति-पत्नी गहरी नींद में रहते शातीर चोर ने घर में प्रवेश कर नकद राशि और सोने के आभूषण सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना गोपालनगर परिसर के कैलाश नगर में घटित हुुई. पुलिस ने प्रवीण शालिकराम नले (42) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण नले 15 जून की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ घर में सोया था. देर रात अज्ञात ने रसोई घर के दरवाजे से भीतर प्रवेश किया और अलमारी से नकद रकम और सोने के आभूषण सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का माल चुरा लिया. नले परिवार के सुबह नीद से जागने पर घर में चोरी होने का पता चला. राजापेठ थाने में तत्काल मामले की शिकायत दर्ज की गई. जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस और श्वानपथक घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button