अमरावतीमहाराष्ट्र

तंबाकू और गुटखे का यातायात करनेवाले कंटेनर सहित एक करोड का माल जब्त

वर्धा एलसीबी दल की कार्रवाई

वर्धा /दि. 7– दिल्ली से सिंदी (रेलवे) मार्ग से मुंबई की तरफ सुगंधित तंबाकू और गुटखे का यातायात करनेवाले कंटेनर के साथ एक करोड रुपए का माल सोमवार 6 जनवरी को जब्त किया गया. यह कार्रवाई वर्धा अपराध शाखा के दल ने सिंदी (रेलवे) थाना क्षेत्र के समृद्धि महामार्ग पर की. इस प्रकरण में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिंदी (रेलवे) थाना क्षेत्र में गश्त जारी रहते तंबाकू और गुटखा ले जा रहा कंटेनर समृद्धि महामार्ग से मुंबई की तरफ जाता रहने की जानकारी पुलिस को मिली. इस आधार पर अन्न सुरक्षा अधिकारी को पत्र देकर नाकाबंदी कर पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया. पश्चात कंटेनर सिंदी (रेलवे) पुलिस स्टेशन ले जाकर कंटेनर चालक शाहीद इलियास (32) और हाकम खान शाकीर खान (22) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान कंटेनर का माल दीपक ट्रांसपोर्ट के संचालक और विकास छाबडा का रहने की जानकारी सामने आई. दोनों व्यापारी दिल्ली के रहनेवाले है. पुलिस ने सुगंधित तंबाकू और गुटखे सहित कुल 1 करोड 6 लाख 500 रुपए का माल जब्त किया है. तंबाकू और गुटखा न दिखाई देने के लिए कंटेनर में सामने चप्पलों सहित अन्य साहित्य रखा गया था. पुलिस द्वारा कंटेनर की जांच करने पर तंबाकू और गुटखा बरामद हुआ. इस प्रकरण में शाहीद इलियास (32) और हाकम खान (22), दीपक ट्रांसपोर्ट के संचालक, विकास छाबडा और वाहन संचालक अशीना विकास छाबडा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button