अमरावती

लक्ष्मीपूजन पश्चात मूर्ती सहित 10 लाख का समान पार

दरवाजा खोल के सोना पडा महंगा

अमरावती/दि.14– लक्ष्मीपूजन होने के बाद अल-सुबह दरवाजा खुला छोड कर सोना एक परिवार को काफी महंगा पड गया. चोरो ने घर के मंदिर से मूर्ती व घर में रखे सामान सहित लगभग 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया. यह घटना शहर के लकडगंज पुलिस थाना परिसर के मनीष निर्मल सुगंध (45, रिध्दी अपार्टमेंट, क्वेटा कॉलोनी) में रविवार की रात घटीत हुई. जिसके कारण परिसर में काफी खलबली मच गयी.

जानकारी के अनुसार मनीष निर्मल सुगंध यह किराना के व्यापारी है. रविवार को लक्ष्मीपुजन के बाद वे घर के मंदिर में चांदी की तीन मूर्तियां, सोने के छोटे बडे बिस्किट,, चांदी का सिक्का, 80 हजार रुपये नगद रकम पुजा में रखे थे. रात को पूजा होने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए. सुबह पांच बजे के दौरान फ्लैट का दरवाजा खुला छोडने के कारण किसी अज्ञात चोर ने अंदर घुस कर लगभग 9 .99 लाख रुपये का माल गायब कर दिया. जाते समय चोरों ने मोबाईल फोन भी उठा लिया. साफ सफाई करने वाली महिला के आने के बाद सुगंध निंद में से उठे. जब उन्हें अपना मोबाईल फोन नहीं दिखने पर उसे घर में तालाश किया. जहां उन्हें चोरी की बात ध्यान में आयी. सुगंध की शिकायत पर लकडगंज पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज व श्वान पथक की मदद से चोरों की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button