
अमरावती /दि.7– तीन दिन पूर्व एक ही रात एसआरपीएफ कालोनी में 13 जवानों के घर में सेंधमारी हुई थी. इस घटना के आरोपी अभी तक पकडे नहीं गये है. बुधवार 5 मार्च को दिनदहाडे शातिर चोरों ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के राजमाता नगर के एक मकान से 10 लाख रुपए नकद और 7 लाख रुपए के 89 ग्राम के सोने के दो मंगलसूत्र उडा लिये. दीपक भाउराव फालके (54) के घर से शातिर चोरों ने 17 लाख रुपए का माल चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक दीपक फालके प्रॉपर्टी ब्रोकर है. उसकी पत्नी लिपिक के रुप में नौकरी करती है. 4 मार्च को दीपक फालके के एक खेत का ईसार चिठ्ठी का व्यवहार हुआ था. इस व्यवहार से मिले 9 लाख रुपए तथा घर में रखे 1 लाख रुपए ऐसे 10 लाख रुपए उन्होंने घर में रखे थे. शातिर चोर ने 10 लाख रुपए से भरी यह बैग और सोने के दो मंगलसूत्र सहित कुल 17 लाख रुपए का माल चुरा लिया. बुधवार को सुबह 10.15 बजे दीपक फालके पत्नी के साथ बाहर गये थे. रात को वापिस घर लौटे, तब उन्हें घर के दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया. भीतर जाकर उन्होंने देखा, तो बेडरुम की अलमारी खुली पडी थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त था. अलमारी में से 10 लाख रुपए नकद और दो सोने के मंगलसूत्र गायब थे. चोरी होने का पता चलते ही तत्काल उन्होंने नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आकर पहुंचा. श्वान पथक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई. लेकिन अभी तक शातिर चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
* गणेश विहार परिसर में चोरी
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव के पास गणेश विहार परिसर में महिला के घर से बुधवार को दोपहर में 20 ग्राम का मंगलसूत्र सहित 28 ग्राम के सोने के आभूषण और 5 हजार रुपए नकद ऐसे कुल 2 लाख रुपए का माल चोरी हो गया. शिकायतकर्ता महिला दोपहर 1.30 बजे घर को ताला लगाकर मां के यहां महेंद्र कालोनी गई थी. 3 बजे वापिस लौटी, तब उन्हें घर में चोरी होने का पता चला. महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है.