अमरावतीमहाराष्ट्र

घरफोडी में ढाई लाख रुपए का माल चोरी

बडनेरा और गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.17– बडनेरा और गाडगे नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी व घरफोडी की घटना में 2 लाख 54 हजार 924 रुपए का माल चोरी हो गया. बडनेरा रेल्वे पुल के पास और शिवार्पण कालोनी में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा नई बस्ती परिसर में सागर साईनाथ भुपतवार (25) नामक युवक साइट इंचार्ज के रुप में काम करता है. उसी परिसर में उसका कार्यालय भी है. किसी ने उसके कार्यालय के ताले तोडकर 1 लाख रुपए की तकनीकी सामग्री, बे्रकर, ऑटो लेबल, टेस्टींग मशीन, वेट मशीन, इलेक्ट्रॉनिक केबल सहित कुल 1 लाख 72 हजार रुपए का माल चुरा लिया. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के कठोरा मार्ग के शिवार्पण कालोनी परिसर में प्रतिक मानकर (25) नामक युवक पुणे में नौकरी करता रहने से उसका घर बंद था. वह पुणे से लौटा, तब उसके घर में चोरी होने का पता चला. घर के लकडे की अलमारी में से 67 हजार 924 रुपए, 10 हजार रुपए मूल्य की घडी और सोने के आभूषण सहित कुल 86 हजार 924 रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button