अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन सेंधमारी में दो लाख रुपए का माल चोरी

राजापेठ और नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.1– पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के राजापेठ और नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में हुई तीन सेंधमारी में शातीर चोरों ने 2 लाख 6 हजार 277 रुपए का माल चुरा लिया. राजापेठ थाना क्षेत्र में दो तथा नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना घटित हुई. जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के कंवर नगर परिसर में सिंधुनगर निवासी सतीश देवनदास झांबानी (55) का हीरा हार्डवेअर नामक प्रतिष्ठान है. इस दुकान में निर्माण कार्य के लिए लगनेवाले साहित्य रखे गए थे. दुसरे दिन झांबानी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तब उन्हें दुकान की छत के टीन कटे हुए दिखाई दिए. दुकान में से 1 लाख 36 हजार 277 रुपए का माल गायब दिखाई दिया. झांबानी ने तत्काल राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की है. दूसरी घटना रविनगर में सूरज अनिल खेडकर (30) के निवासस्थान पर घटित हुई. बंद मकान में सेंध लगाकर तीन हजार रुपए का मोबाइल, चांदी के बर्तन और 10 हजार रुपए नकद सहित कुल 14 हजार रुपए का माल चोरी हो गया. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह की चोरी की तीसरी घटना नांदगांव पेठ एमआईडीसी परिसर में घटित हुई. केकचंद नवराम नागवेशी (49) नामक व्यक्ति की अमरावती से नागपुर मार्ग पर प्रा. लि. झीरो पॉइंट कंपनी है. इस कंपनी में हुई चोरी में पत्नी का 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, एक कटर, दो हजार रुपए नकद सहित कुल 56 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button