अमरावतीमहाराष्ट्र

सेव खिलाकर 26 हजार का माल उडाया

चांदूर बाजार/दि.01– तहसील के बोरज गांवी की तरफ जाते समय अज्ञात व्यक्ति ने 65 वर्षीय व्यक्ति को सेव खिलाई और उसके हाथ की सोने की अंगूठी सहित 26 हजार रुपए का माल उडा लिया.
जानकारी के मुताबिक तलेगांव दाभेरी ग्राम निवासी नानासाहेब जयश्रीराम कुचे (65) नामक व्यक्ति ने इस प्रकरण में चांदूर बाजार थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में बताया है कि, बोरज गांव की तरफ जानेवाले पगडंडी मार्ग से वें 4 फरवरी की शाम जा रहे थे तब अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ चलते हुए सेव खिलाई, सेव खाते ही नानासाहब बेहोश हो गए. जब होश में आए तब उन्होंने पहन रखी 5 ग्राम की अंगूठी और जेब से नकद 500 रुपए गायब थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button