
अमरावती /दि.18– महिला के घर से नकद 3 लाख 50 हजार रुपए चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी है. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर संदिग्ध आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम महेंद्र कालोनी निवासी निखिल नेरकर है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला महेंद्र कालोनी के सानप के दुकान की गली में रहती है. इसमें रतनगंज में मकान लेने के लिए 14 मार्च को 3 लाख 50 हजार लाये और घर की अलमारी में रखे थे. दूसरे दिन सुबह महिला नींद से उठी तब उसे मुख्य प्रवेश द्वार खुला दिखाई दिया. इस कारण महिला ने अलमारी देखी तब उसमें से पैसे गायब थे, तब तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संदिग्ध निखिल नेरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.