अमरावतीमहाराष्ट्र

घरफोडी में 3.61 लाख रुपए का माल चोरी

अमरावती/दि.3– जिले में ग्रामीण क्षेत्र के वरुड थाना क्षेत्र में दो तथा बेनोडा थाना क्षेत्र में एक ऐसी तीन घरफोडी की घटनाओं में 3 लाख 61 हजार रुपए का माल बदमाशो ने चुरा लिया. ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिक परेशान हो गए है.
बेनोडा थाना क्षेत्र में आलोडा निवासी विमलताई संतोष कोडस्कर (60) नामक महिला रिश्तेदार के रात का गई तब उसके बंद मकान के ताले तोडकर शातीर चोर ने 2 लाख 37 हजार रुपए का माल चुरा लिया. दूसरी घटना पांढुर्णा चौक पर घटी. बदमाश ने सुमित भड के शोरूम में रखी 1 लाख 1 हजार 899 रुपये मूल्य की दुपहिया चुरा ली. इसी तरह वरुड के जॉईंट चौक की केतन शिवनारायण उपाध्याय (35) की दुकान के ताले तोडकर 13 हजार रुपए नकद समेत कुल 23 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button