अमरावतीमहाराष्ट्र

दो महिलाओं का 3.81 लाख रुपए का माल उडाया

बस में सफर के दौरान शातीर चोर ने आभूषण चुराए

अमरावती /दि. 9– एसटी बस में सफर के दौरान दो महिलाओं का 3 लाख 81 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. दो अलग-अलग घटना चांदुर रेलवे और कुर्‍हा थाना क्षेत्र में शनिवार 7 दिसंबर को उजागर हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
एक 60 वर्षीय महिला अमरावती जाने के लिए चांदुर रेलवे बस डिपो पर पहुंची. वह अमरावती जानेवाली बस में चढ रही थी तब अज्ञात चोर ने उसकी हैंडबैग से 2 लाख रुपए मूल्य का 50 ग्राम सोने का मंगलसूत्रो और मोबाइल सहित कुल 2 लाख 5 हजार रुपए का माल चुरा लिया. बस में बैठने के बाद महिला ने अपनी बैग का जायजा किया तब उसमें उसे मंगलसूत्र और मोबाइल दिखाई नहीं दिया. बस में चढते समय अज्ञात चोर ने मंगलसूत्र और मोबाइल चुराया रहने की बात ध्यान में आते ही महिला ने चांदुर रेलवे थाने में शिकायत दर्ज की. इसी तरह की एक अन्य घटना कुर्‍हा थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. एक 49 वर्षीय महिला अमरावती-आर्वी बस से एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी. सफर में उसके पास के पर्स की चेन खुली दिखाई दी. इस कारण उसने पर्स का जायजा किया. तब उसमें 35 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और एक हजार रुपए नकद सहित कुल 1 लाख 76 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. शिकायत के आधार पर कुर्‍हा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button