अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो रिक्शा से 57 हजार का माल चोरी

अमरावती/दि.29– धामणगांव रेलवे से देवगांव जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी महिला के पर्स से 27 हजार रुपए नकद और 30 हजार रुपए मूल्य के आभूषण सहित कुल 57 हजार रुपए का माल किसी ने चुरा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक देवगांव निवासी रेखा श्रीकृष्ण राऊत (50) नामक महिला अपनी बहु के साथ धामणगांव रेलवे की बैंक में आई थी. पैसे निकालने के बाद वह भवानी ज्वेलर्स में गई. वहां उसने 30 हजार रुपए के गहने लिए. पश्चात गहने और 27 हजार रुपए नकद लेकर ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने गांव की तरफ रवाना हुई. उस ऑटो रिक्शा में पहले से ही एक महिला और दो व्यक्ति बैठे हुए थे. देवगांव पहुंचने पर बहु ने पर्स खोलकर देखा तब उसमें आभूषण और नकद राशि गायब दिखाई दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button