अमरावतीमहाराष्ट्र

चार घरफोडी में एक लाख रुपए का माल चोरी

अमरावती/दि.10– शहर के भातकुली, राजापेठ और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में हुई चार घरफोडी में शातीर चोर 1 लाख 4 हजार 765 रुपए का माल चुराकर ले गए.
जानकारी के मुताबिक भातकुली तहसील के आसरा ग्राम निवासी बलिराम नामदेव पाचपोर (70) नामक व्यक्ति कुछ काम से आसरा ग्राम से अमरावती आए थे. गांव वापस लौटने पर घरफोडी होने का पता चला. बलिराम के घर से सोने के आभूषण सहित कुल 61 हजार 915 रुपए का माल चोरी हो गया. दूसरी घरफोडी राजापेठ थाना क्षेत्र के एकनाथ विहार में हुई. जहां गजानन उत्तमराव सरोदे (53) नामक व्यक्ति सुबह ही अपने परिवार के साथ देवदर्शन के लिए गए थे. वापस लौटने पर घर के ताले टूटे हुए नजर आए. घर में से किसी ने नकद साढ़े 6 हजार रुपए सहित कुल 26 हजार 500 रुपए का माल चुरा लिया. तीसरी घटना न्यू महाराष्ट्र ड्राइविंग स्कूल में घटित हुई. गोविंद चिंतामन झाडे (32) नामक युवक का 15 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल किसी ने चुरा लिया. एक अन्य घटना में नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के जमील कॉलोनी की कपडा दुकान में ग्राहक बनकर आई महिला ने कुछ कपडे चुरा लिए. सीसीटीवी फुटेज में चोरी उजागर हुई. इसमें एक महिला की बैग में चोरी के कपडे पाए गए. मो. उबेद मो. अफजल की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्ध महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button