बंद मकान से तीन लाख रुपए का माल चोरी
खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.30 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोली रोड पर शिवाजी इन्स्टीट्यूट अपार्टमेंट में स्थित बंद फ्लैट मेन घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 55 हजार रुपए नकद सहित 2.49 लाख रुपए मूल्य वाले 28.5 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में 25 वर्षीय महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह अपने भाई के साथ शिवाजी इन्स्टीट्यूट अपार्टमेंट में रहती है तथा नर्स के तौर पर काम करती है. 29 अप्रैल को वह अपनी ड्यूटी पर थी और उसका भाई सुबह सवा 9 बजे घर पर ताला लगाकर अपने काम से बाहर चला गया था. दोपहर करीब 2.45 बजे जब वह अपने घर लौटी तो उसके फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था और केवल चिटकनी लगी हुई थी. जिसे खोलकर जब वह घर के भीतर पहुंची तो सोफे पर घर का ताला पडा हुआ था और घर में कोई भी नहीं था. साथ ही अलमारी खुली पडी थी और उसके दो पर्स बेड पर पडे हुए थे. जांच-पडताल करने पर उसने पाया कि, घर में रखे 55 हजार रुपए नकद सहित 2 लाख 49 हजार 200 रुपए मूल्य के 28.5 ग्राम सोने के आभूषण गायब है. जिसके बाद उक्त महिला ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने को सूचित किया. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 331 (3) व 305 (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.