अमरावती/ दि. 15- स्थानीय फ्रेजरपुरा-वडरपुरा मार्ग के लुुंबिनी नगर में रहनेवाले परप्रातीय मजदूरों पर परिसर के गुंडो ने शनिवार की रात हमला बोल दिया. सशस्त्र हमले में चार परप्रांतीय घायल हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सरवनकुमार दीपराज कोरी, कन्नू धनीराम कोरी, ठेकेदार धुरूपशार संतराम कोरी, अजय कुमार कोरी, मिसाल पासवान, विकासकुमार पासवान, मानसिंग थापा यह घायलों के नाम है. वे सभी उत्तरप्रदेश के तुलसीपुर जिला बलरामपुर निवासी है. सरवनकुमार और उसके 8 सहयोगी लुंबिनीनगर के बंसी गुप्ता के यहां किराए से रहते है. वे शहर में प्लॉस्टर ऑफ पैरिस का काम करते है. शनिवार की शाम वे सभी काम से लौटे. रात 8 बजे घर के सामने सडक किनारे बैठे थे. इस बीच परिसर में बिट्या नाम से परिचित रहनेवाले युवक ने उसके तीन साथियों के साथ मिलकर उनके पास गया और तुम यहां बैठकर लडकियों के साथ छेडखानी करते है. ऐसा कहने पर सरवनकुमार ने किस लडकी को छेडा, ऐसा बिट्या और उसके साथियों से पूछा. यह सुनकर आरोपियों ने लात घूसों से पीटना शुरू किया. उसकी चीख पुकार सुनकर साथी कुन्नू कोरी, ठेकेदार धुरूप कोरी, अजयकुमार कोरी, मिसाल पासवान, विकासकुमार पासवान और मानसिंग थापा कमरे से बाहर निकले. उन पर भी लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में कुन्नू कोरी, धुरूप कोरी, अजय कुमार कोरी और सरवनकुमार भी घायल हो गया. मानसिंग थापा को मामूली और सरवनकुमार को अंदरूनी मार लगी. इस हमले से परिसर में खलबली मची. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उर्फ छोटू पाटिल को घटना की जानकारी मिलते ही वे भी सहायता के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. हमलावरों की जानकारी हासिल करने की बजाय पुलिस ने घायल युवको को ही फटकार लगी. संबंधित हमलावर गुंडे प्रवृत्ति के लोग है. उनके खिलाफ इससे पहले भी गंभीर स्वरूप के अपराध दर्ज है. ऐसा बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने बिट्या नामक युवक समेत उसके साथियों के खिलाफ दफा 324 के तहत मारपीट करने का अपराध दर्ज किया है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.