अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ समय कार में अकेले नहीं, ड्राइवर के साथ थे गोपाल अरबट

गोलीबारी कांड के बाद से अरबट का ड्राइवर है लापता

* पुलिस कर रही अरबट के ड्राइवर की तलाश
अमरावती/दि.2 – गत रोज शिंदे गुट वाली शिवसेना के दर्यापुर निवासी जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने वलगांव पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, 30 सितंबर व 1 अक्तूबर की दरम्यानी रात जब वे अपनी इनोवा कार में सवार होकर अमरावती से दर्यापुर की ओर जा रहे थे, तब काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर आये 3 से 4 अज्ञात युवकों ने उन्हें निशाना बनाकर उनकी कार पर पिस्तौल से गोली चलाई थी. यह शिकायत दर्ज कराते समय गोपाल अरबट ने वलगांव पुलिस को बताया था कि, वे दर्यापुर से अकेले ही अपनी कार लेकर अमरावती आये थे और यहां से दर्यापुर वापिस लौटते समय भी वे कार में अकेले ही थे. लेकिन अब यह जानकारी सामने आयी है कि, उस वक्त गोपाल अरबट अपनी कार में अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ उनकी कार का ड्राइवर भी था. ऐसे में अब पुलिस द्वारा गोपाल अरबट की कार के चालक की खोजबीन करनी शुरु की गई है. जो हैरत अंगेज तरीके से अंडर ग्राउंड हो गया है और उसका कही कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं इस संदर्भ में गोपाल अरबट से पुलिस द्वारा दोबारा पूछताछ किये जाने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि, 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक उनका ड्राइवर उनके साथ था. लेकिन इसके बाद वह कोई काम रहने के चलते कार उन्हें सौंपकर चला गया था. पश्चात वे अकेले ही अमरावती आये थे.
वहीं अब पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर नये सिरे से तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है और पुलिस के एक दल की अरबट के कार चालक की तलाश हेतु काम पर लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा वलगांव रोड पर अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि उस काले रंग वाली स्कार्पियो का नंबर देखा जा सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि, क्या वाकई उस दिन अपनी इनोवा कार में गोपाल अरबट अकेले ही थे, या फिर कार में उनका ड्राइवर भी था. पुलिस के मुताबिक गोपाल अरबट के ड्राइवर के मिल जाने के बा इस मामले को लेकर कई अहम बातों का खुलासा हो सकेगा.

 

Related Articles

Back to top button