विधायक डॉ. मनिषा कायंदे का गोपाल अरबट ने किया स्वागत

दर्यापुर/दि.17-विधायक एवं शिवसेना सचिव, पूर्व-पश्चिम विदर्भ प्रवक्ता, संपर्क प्रमुख डॉ. मनिषा ताई कायंदे का अंबानगरी में आगमन हुआ. उनका आगमन होने पर शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट की ओर से स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपजिला प्रमुख रवि पवार, उप जिला प्रमुख सुनील केने, प्रवीण दिधाते, नागोराव केने, राहुल भूंबर, सागर गेठे आदि उपस्थित थे.

Back to top button