अमरावतीमुख्य समाचार

गोपाल नगर रेल्वे फाटक आज से तीन दिन बंद

वाहनों के यातायात के लिए नवाथे या बायपास रोड का इस्तेमाल

* जानकारी न होने से कई वाहन चालक को वापस लौटना पड रहा है
अमरावती/ दि. 2-बडनेरा-अमरावती सेक्शन अंतर्गत आनेवाले रेलवे पटरी, रेलवे गेट नं. एस-3 टी-आर आर का काम आज से तीन दिन 4 जनवरी तक शुरू किया गया है. जिसकी वजह से गोपाल रेलवे गेट का यातायात पूरी तरह से बंद किया गया. भारी भीडवाले इस मार्ग का यातायात बंद होने से वाहन चालकों को नवाथे भूमिगत मार्ग या एमआयडीसी पुराना बायपास मार्ग का उपयोग करना पड रहा है. जो लोगोें को इस बात की जानकारी नहीं है, ऐसे वाहन चालक बेवजह ही रेलवे गेट के पास से वापस लौटते हुए दिखाई दिए.
बडनेरा व अमरावती रेलवे विभाग द्बारा इस मार्ग से संबंधित पुलिस थानों को तीन दिन रेलवे गेट का यातायात बंद रखने की सूचना दी गई है. आज से 4 जनवरी तक रेलवे पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है. बडनेरा- अमरावती सेक्शन अंतर्गत रेलवे गेट नंबर एस-3 टी आर आर का काम आज से शुरू किया गया. जिसके कारण गोपाल नगर रेलवे फाटक तीन दिन के लिए बंद रहेगा. गोपाल नगर परिसर के नागरिको को आवागमन करने के लिए नवाथे अंडर पास मार्ग का उपयोग करना पड रहा है. इसी तरह पुराने नेशनल हाइवे व पुराने बायपास रोड को जोडनेवाला यह मुख्यमार्ग होने के कारण गोपालनगर के इस मार्ग पर हमेशा काफी भीड रहती है. 24 घंटे इस मार्ग पर वाहनों का यातायात शुरू रहता है. परंतु दोनों मार्ग विभाजित हो गए है. जिसके कारण तीन दिनों तक नागरिको को आवागमन करने के लिए लंबा घूम कर जाना होगा. जनता की सुविधा के लिए रेलवे पटरी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग का आवाहन भी किया है.

 

Related Articles

Back to top button