प्री-प्रायमरी स्कूल के बालगोपालों ने फोडी दहीहांडी
विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में जन्माष्टमी मनाई
धामणगांव रेलवे/दि.13– धामणगांव एजुकेशन सोसायटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे ही उत्साह से मनाया गया. कृष्ण पूजा कर कृष्ण जन्म का पलना प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा 5 वीं विद्यार्थियों ने कृष्ण भजन प्रस्तुत किया. इसी तरह कक्षा 1 के छात्रों ने राधा-कृष्ण की झांकी तैयार की. कुछ विद्यार्थियों ने बाका कन्हैया, झगमग झगमग, वो किसना है, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी इन गीतों पर नृत्य किया. तत्पश्चात आरती, कालाप्रसाद का आयोजन किया गया. प्री-प्रायमरी स्कूल में उत्कृष्ट राधा कृष्ण वेशभूषा स्पर्धा व बाल गोपालों की दहीहांडी का आयोजन किया गया था.
वेशभूषा स्पर्धा में 130 विद्यार्थी सहभागी हुए. इनमें उत्कृष्ट राधा,कृष्ण वेशभूषा स्पर्धा में नर्सरी की कृष्णाई शिरस्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान दिविजा गायकवाड, तृतीय लिली गायकवाड, लडकों में प्रथम क्रमांक अन्वय गोहत्रे, द्वितीय कीयान लोया, तृतीय श्रीहान दशसहस्त्र, केजी 1 अ में प्रथम स्थान स्वरांगी सोलंके, द्वितीय सानवी कोयाटे, इसी तरह विविध कक्षा के स्नेहजीत ठाकरे, निमांश ठाकरे, वृंदावनी ठाकरे, हिमांशी राठी, शिवराज डूबे, लक्ष इंदानी, आरुषी कोल्हे, अनया वैद्य, वांशिक राठोड, विक्रमसिंह ठाकूर, स्वरनिम पखाले, अधाया देशमुख, आस्था नागरीकर, हिमांशी पालीवाल, रेयांश बोबडे, त्रैलोक्य रोंघे, धृव देशमुख ने पुरस्कार प्राप्त किया. अंत में बालगोपालों ने बडे ही उत्साह के साथ दहीहांडी फोडी. इस अवसर पर प्राचार्य रवि देशमुख, गायत्री शिंदे, पूजा कोडापे, नीलम सिसोदे, समृद्धी ठाकरे, तृप्ती देशमुख, नेहा कुरझडकर, स्नेहा ठाकुर आदि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रयास किए.