गोपाल राणे बने सहकार सेना के जिला प्रमुख
अमरावती/दि.30– शिवसेना को राज्य के सहकार क्षेत्र में मजबूत करने के साथ ही किसानों, मजदूरों, कामगारों, दलितों, पीडितों व शोषितों को न्याय दिलाने हेतु शिवसेना द्वारा सहकार सेना को सहकार क्षेत्र के दिग्गजों को जिला प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है. इसी के तहत अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के पूर्व सेवक सभापति गोपाल राणे को सहकार सेना के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निर्देशानुसार शिव सहकार सेना की प्रमुख व मुंबई सहकारी बैंक की संचालक शिल्पा सरपोतदार, पश्चिम विभागीय समन्वय अरविंद नेरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीपकुमार खोपडे व संदीप तांबे की उपस्थिति में की गई. शिव सहकार सेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख गोपाल राणे को अमरावती, तिवसा, मोर्शी, वरूड, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर तथा भातकुली तहसील क्षेत्र में सहकार क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की जवाबदारी सौंपी गई है. सहकार क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों के दौरान किये गये कार्यों को देखते हुए गोपाल राणे पर पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे ने इस पद की जिम्मेदारी के लिए भरोसा जताया है. इसके लिए सभी शिवसैनिकों द्वारा नवनियुक्त जिला प्रमुख गोपाल राणे का अभिनंदन किया जा रहा है. साथ ही उन्हें भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई है.