अमरावती

बिजली का करंट लगने से ही हुई थी गोपाल राउत की मौत

खेत की सुरक्षा बाड में थी बिजली प्रवाहित

* पुलिस जांच में सामने आयी जानकारी
अमरावती/दि.3– अक्सर किसानों द्बारा वन्य प्राणियों से अपने खेतों में फसलों को होने वाले नुकसान को टालने हेतु खेतों के चारों ओर सुरक्षा बाड लगाने के साथ ही उसके तारों में करंट प्रवाहित कर दिया जाता है. जिसके संपर्क में जाकर कई बार आम नागरिकों की मौत होती है. ऐसी ही एक घटना मंगरुल दस्तगिर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत उजागर हुई है. जहां पर आष्टा निवासी गोपाल मधुकर राउत (42) की खेत की चारों ओर लगाए गए तार की सुरक्षा बाड में प्रवाहित बिजली का करंट लगने से विगत 21 सितंबर को मौत हो गई थी. इस मामले में मंगरुल दस्तगिर पुलिस ने अनूप मानकर नामक खेत मालिक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
बता दें कि, विगत 21 सितंबर को गोपाल राउत का शव सोनोरा काकडे स्थित खेत में पडा बरामद हुआ था. जिसे लेकर अमित बाबाराव राउत (36, आष्टा) ने मंगरुल दस्तगिर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पश्चात पुलिस की जांच और वैद्यकीय रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि, गोपाल राउत की मौत खेत की चारों ओर विद्युत प्रवाहित रहने वाले सुरक्षा बाड के संपर्क में आने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने खेत मालिक अनूप देवदास मानकर (35, सोनोरा काकडे) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button