अमरावती

गोपाल टॉकीज झोपडपट्टीवासियों का मनपा पर आंदोलन

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का जमकर किया निषेध

अमरावती/दि.17 – स्थानीय गोपाल टॉकीज के सामने रेल्वे लाइन से सटी जमीन पर विगत 40-50 वर्षों से घर बनाकर रह रहे नागरिकों के घरों को खाली कराने हेतु अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले द्बारा अपने पद व अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बार-बार धमकाया जा रहा है. जबकि यह मामला अदालत के सामने विचाराधीन है. ऐसे में अदालत की अवमानना करने वाले अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले के खिलाफ तुरंत कडी कार्रवाई की जाए. इस आशय की मांग को लेकर गोपाल टॉकीज के सामने स्थित झोपडपट्टीवासियों द्बारा आज भीम आर्मी के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन किया गया. साथ ही मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन भी सौपा गया.
परिसरवासियों ने आरोप लगाया कि, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले द्बारा अमरावती शहर में विविध स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब तक की गई है. लेकिन इसके बाद अतिक्रमण पहले की तरह हो जाता है. ऐसे में बंसेले द्बारा अब तक की गई सभी कार्रवाईयों की जांच होनी चाहिए. साथ ही अपने पद व अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए गरीब झोपडपट्टीवासियों को सताने वाले अजय बंसेले को तत्काल पद से निलंबित किया जाना चाहिए. अन्यथा परिसरवासियों द्बारा आगे चलकर आत्मदाह आंदोलन जैसे कदम भी उठाया जा सकता है. यह आंदोलन करते समय भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे सहित गोपाल टॉकीज के सामने स्थित झोपडपट्टी में रहने वाले नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे÷

Related Articles

Back to top button