अमरावती

गोपालदास सारडा के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन को मिला जीवन प्रकाश

अमरावती/दि.4-हरीना फाउंडेशन अमरावती के नेत्रदान कार्यों द्वारा दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन को प्रकाश देने के उदात्त उपक्रम को तहसील स्तर पर भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसा ही अनुभव हरीना द्वारा परतवाड़ा में डॉ. भंसाली अस्पताल में नवलकर के अवयवदान व नेत्रदान के समय आया. यह जानकारी मिलते ही अंजनगांव निवासी गोपालदास सारडा (65) का परतवाड़ा में हृदयाघात से निधन होने पर सारडा परिवार के सदस्यों ने हरीना फाउंडेशन को संपर्क कर नेत्रदान की इच्छा प्रकट की. जिस पर हरीना के सदस्य ने भी तुरंत प्रक्रिया पूर्ण की व परतवाड़ा से अंजनगांव साथ में जाकर जिला अस्पताल की डॉ. सुवर्णा लांडगे, निलेश डेंबले के माध्यम से नेत्र प्राप्त किए.
इस अवसर पर हरीना फाउंडेशन अमरावती की ओर से उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, नेत्रदान प्रमुख शरद कासट, अवयवदान प्रमुख पप्पू गगलानी, नेत्र प्रत्यारोप प्रमुख मनीष सांवला उपस्थित थे. नेत्रदान कार्य को पूर्ण करने हेतु हरीना परतवाड़ा शाखा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव सुधीर ठवली, पंकज शर्मा व सारडा परिवार के सदस्य व परिजन पुत्र सचिन सारडा, पवन सारडा, संजय सारडा, प्रकाश चांडक, बंडु हंतोडकर, संगीता मेन, सचिन गावंडे, मिलींद अग्रवाल, भावेश पारीख ने सहयोग किया.

Back to top button