अमरावतीमुख्य समाचार

गोपालनगर फाटक तीन दिन बंद

अमरावती/दि.29- रेलवे ने सूचित किया कि आगामी सोमवार से गुरुवार 2 से 4 जनवरी तक तीन दिनों के लिए गोपालनगर रेलवे फाटक बंद रहेगा. यहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक को इस बारे में सूचित किया जा रहा है. रखरखाव के कार्य इस दौरान गोपालनगर रेलवे फाटक परिसर में किए जाने की जानकारी रेलवे की सूचना में दी गई है. उसी प्रकार इस रेलवे गेट का नंबर एस-3 बडनेरा-अमरावती सेक्शन है. वहां पटरी का कुछ काम रेलवे इस दौरान करेगी, ऐसी जानकारी मिल रही है.

 

Back to top button