अमरावती

उध्दव को गोपियों का उलाहना

जगन्नाथ धाम में सुंदर, सरस भागवत कथा

* अमरावती के भाविकों का अपना आयोजन
अमरावती/ दि. 14-जगन्नाथपुरी श्री अम्बा पुण्य नागरी भागवत कथा का आयोजन समिति द्बारा आयोजित श्री मद् भागवत पुराण की कथा में चित्रकूट से पधारे तुलसीपीठ के युवराज आचार्य रामचंद्रदासजी के मुखारविंद से हमने रासलीला के उपरांत गोपियों द्बारा दिए जा रहे मार्मिक प्रसंग का श्रवण किया गया कि किस प्रकार मुरलीधर के वियोग में गोपियों ने उध्दव को अपनी व्यथा सुनाई. इस मार्मिक प्रसंग के आचार्यजी ने भावविभोर होकर सुनाया तथा श्रोताओं ने अश्रूपूर्ण आंखो से कथा श्रवण की. कथा विराम के उपरांत अमरावती से पधारे खाटू श्याम के भक्तों ने श्याम दरबार सजाकर खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी. शाम 8 बजे से रात 3 बजे तक भक्तों ने झूम- झूम कर नृत्य कर भजनों का आनंद लिया. अमरावती से पधारे पंडित अनुज पाण्डे तथा धनंजय पांडे ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर आहूतियां प्रदान की सैकडों भक्तों ने भी खाटू श्याम के विग्रह समक्ष विनय कर आहूती दी है. भजन गायकों में मुख्यत: सुमित साहू, आदर्श नंदवंशी, सुमित बावरा, प्रवेश साहू ने प्रस्तुति दी. सभी की प्रस्तुति सुंदर रही. श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक राजेश कल्लू प्रसाद साहू, राजेश हेमराज साहू, विपिन शालिकराम, रितेश गुप्ता, सुनील देहेले, गिरधारी माने, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश साहू, पवन नीलम, शिवबाबा जगन्नाथ, रेणुका देवी नागपुर, अजेश सुरेश सरवैया, जुगलकिशोर साहू, ब्रजकिशोर साहू चंदेरी, रामप्रसाद साहू, प्रेमचंद धरमूलाल, दीपक गणेशलाल, रवि सम्राट, आशीष भेंडे, नरेंद्र चूडासामा, मंजू चूडासामा, संगीता दीक्षित, कृपा साहू, डॉ. कविता साहू, श्यामा अहरवार, दया बसेरिया, सुनीता बसेरिया, आरती साहू, राखी साहू, अशोक बसेरिया, डॉ. तिवारी ने प्रयास किए. संचालन भागीरथ अहरवार द्बारा किया गया.

 

Related Articles

Back to top button