
अमरावती/दि.१६ – समीपस्थ नांदगांव पेठ स्थित तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा संचालित भगवान परशुराम गौशाला में रविवार १५ नवंबर को गोवर्धन पूजन पर्व के उपलक्ष्य में बडे भावपूर्ण तरीके से गौपूजन किया गया. इस समय गौरक्षण में रखे गये सभी गौवंशों का बडे विधिविधानपूर्वक पूजन किया गया और उन्हें गुड व चारे का भोग अर्पित किया गया. इस अवसर पर इस गौशाला के संचालक दीपक महाराज कौसकिया, कान्यकुब्ज ब्राह्मण मंडल के मार्गदर्शक पं. रमेश दुबे तथा सर्वश्री देवेंद्र जवंजाल, प्रमोद तिवारी, दीक्षितजी, गणेश हिरूलकर सहित परिसर के गौप्रेमी श्रध्दालुजन बडी संख्या में उपस्थित थे.