अमरावतीमुख्य समाचार

ऑक्सिजन मैन प्यारे खान का गोरावाला परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत

अमरावती/दि.28– कोविड संक्रमण काल के दौरान जब बडे पैमाने पर ऑक्सिजन की किल्लत पैदा हो गई थी, तब अपने साढे तीन सौ टैकरों और ड्राईवरों को काम पर लगाते हुए विदर्भ सहित समूचे देश के अस्पतालों के लिए नि:शुल्क तौर पर ऑक्सिजन की ढुलाई करवानेवाले नागपुर निवासी ‘ऑक्सिजन मैन’ प्यारे खान का गत रोज अमरावती आगमन हुआ. इस समय उन्होंने बोहरा गली परिसर निवासी गोरावाला परिवार के आवास पर सदिच्छा भेंट दी. जहां पर सादिकभाई गोरावाला तथा हुजेफाभाई गोरावाला ने ऑक्सिजन मैन प्यारे खान का भावपूर्ण स्वागत किया.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. उस दौरान पूरा कामकाज ठप रहने के चलते प्यारे खान की ट्रान्सपोर्ट कंपनी के 350 से अधिक टैंंकर अपनी-अपनी जगह पर खडे थे और उनका रोजाना 3 से 4 करोड रूपये का व्यवसाय ठप हो गया था. साथ ही उन्हें अपने सभी ड्राईवरों व कर्मचारियों का वेतन भी जेब से अदा करना पड रहा था. ऐसे में प्यारे खान ने वक्त की जरूरत और नजाकत को देखते हुए बेहद ही इंसानियतभरा निर्णय लिया और अपने सभी टैंकरों को लिक्वीड ऑक्सिजन की ढुलाई के काम में लगाया. साथ ही किसी समय डेढ लाख रूपये प्रति टैंकर के हिसाब से मिलनेवाली ऑक्सिजन गैस को कोविड संक्रमण काल के दौरान 14 लाख रूपये प्रति टैंकर के हिसाब से अपनी जेब से पैसा खर्च कर देश के अलग-अलग शहरों में भिजवाने का काम शुरू किया. जिसके तहत कोविड संक्रमण काल के दौरान प्यारे खान की ओर से रोजाना एक टैंकर ऑक्सिजन अमरावती के लिए भेजा जाता था. इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविद तथा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने प्यारे खान का सम्मान करते हुए उन्हें ऑक्सिजन मैन के खिताब से नवाजा और आज देश सहित दुनिया में प्यारे खान ऑक्सिजन मैन के नाम से ही पहचाने जाते है. जिनका कल अमरावती आगमन पर गोरावाला परिवार के आवास पर भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, एड. मुर्तुजा, चिना भाई, गुलाम अब्बास, जोएब भाई, जोई भाई, सलीम गोरावाला, हुसैन गोरावाला, तनवीर आलम, पप्पू नसीम, हातीम अकोलावाला तथा मोहम्मद धोराजीवाला आदि उपस्थित थे.

Back to top button