
* विविध समाज बंधुओं ने लिया सहभाग
अमरावती/दि.6- शिवराज्याभिषेक दिवस का औचित्य साधते हुए आज स्थानीय साबनपुरा परिसर स्थित जामा मस्जिद में गुलशन स्पोर्टिंग क्लब, जाणीव प्रतिष्ठान, द ग्रेट टिपू सुलतान ब्रिगेड, संभाजी ब्रिगेड, महात्मा फुले सेवा संघ तथा राष्ट्रसेवा दल द्वारा भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें विविध समाजबंधुओं ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान किया.
शिव-फुले-शाहू व बाबासाहब के सपनों का मजबूत व सर्वसमावेशक भारत बनाने के उद्देश्य से शिवराज्याभिषेक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजीत इस रक्तदान शिबिर का उद्घाटन पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, हाफीज नाजीम अंसारी व हाफीज सुलेमान बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्यों ने परिसरवासियों को शिवराज्याभिषेक की शुभकामनाएं दी. जिसके उपरांत यहां आयोजीत रक्तदान शिबिर में विभिन्न समाजों से वास्ता रखनेवाले समाजबंधुओं ने स्वयंस्फूर्त तौर पर इस शिबिर में शामिल होते हुए रक्तदान किया.
इस अवसर पर शहर पुलिस के अपराध शाखा के पीआई अर्जून ठोसरे तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजू भेले, सुरेश रतावा, हाजी निसार, हाजी जमील अहमद पतंगवाले, मो. शकील, हाजी मोहम्मद अजहर, जावेद अहमद, नुरूल हुसैन, अकील बाबा, जुबेर खान, युसुफ सौदागर, अकीलबाबू साहब, रफीकभाई चिकूवाले, पूवर्र् पार्षद शमसुन्नीसा बाजी, रूबीना परवीन, वाकोडे मैडम, शिरीन खान, प्रदीप पाटील, प्रशांत कडू, आशिष देशमुख, नईम खान, निखिल पाटील, अंसार भाई, परवेज घोरी, बबलू दोडके, मोहम्मद तौफीक, हाफिज खलील, नजीर खान बीके, नितीन चौधरी, आकाश देशमुख, दीपक तायडे, डॉ. मुकेश टापरे, विजय विल्हेकर, डॉ. हरिश बिंड, सुमेध तायवाडे, आशिष कडू, अक्षय बान्ते, अली असगर कुवैतवाला, शंतनु राउत आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्तार अहमद ने किया.