अमरावती/दि.29 – श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाती महिला मंडल तथा माधवबाग साई नगर की ओर से रविवार की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मधुमेह, हृदयरोग, दंतजांच शिबिर का आयोजन किया गया. इस आयोजन को भारी प्रतिसाद मिला. साई नगर स्थित माधवबाग क्लिनीक में आयोजित इस नि:शुल्क शिबिर में नागरिकों को ब्लड शुगर, इसीजी, ब्लड प्रेशर, लंबाई, वजन तथा दातों की जांच की गई.
मंडल की अध्यक्षा आशाबेन शाह और सचिव सुहासीनी सेठ द्बारा इस सफल शिबिर का आयोजन किया गया. शिबिर में डॉ. पार्वती प्रसाद मोरे और राशी दम्माणी ने लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी. शिबिर को महिला मंडल की रिटा गगलानी, गिता सेठ, गिता आनंदपरा, माधवी लोटिया, दिव्या गगलानी, लतीका सेठ ने प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर सहयोग दिया. इस अवसर पर प्रकाशभाई जसापरा, मौलिक जसापरा, प्रसाद मोरे, प्रदीपभाई वैद्य, हितेशभाई धाबलिया, धिरुभाई सांगानी, मितेश जसापरा, जितेंद्रभाई आनंदपरा, मुकेशभाई गगलानी, कुणाल सेठ, मगन जनानी, भुपत धाबलिया, अशोक भुपतानी, कश्मिरा जनानी, अमित भुपतानी, मनीषा भुपतानी, जयेश कोठारी, रुपा कोठारी, डॉ. बृजेश दम्माणी, नम्रता सांगानी, योगिता शाह, भावना वस्तानी, सरला भुपतानी, काजल जसापरा, रजनी धाबलिया, संगीता गुप्ता, पुष्पा मोहिते, मुक्ता साखरे, सुनंदा मोरे, रसिला सराप, विजय सराप, उज्वल मेहता, संतोष अग्रवाल, सरिता बडगुजर, शोभा बागड, अनिल वटके, योगेश कुंभलकर आदि ने उपस्थिति दर्शायी.