18 से 20 अप्रैल तक श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन
वृंदावनवासी देवकीनंदन ठाकुर सुनायेंगे श्रीकृष्ण कथा
अमरावती/दि.12– स्थानीय श्री राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति फाउंडेशन तथा श्री विश्वशांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 से 20 अप्रैल तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वृंदावन निवासी पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा अपनी अमृतवाणी से श्रीकृष्ण कथा सुनाई जायेगी.
इस आयोजन में ख्यातनाम समाजसेवक व उद्योजक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी मधुसूदनजी जाजोदिया, पवनकुमार मधुसूदनजी जाजोदिया, संजय सीतारामजी अग्रवाल (सारवाडी), शुभम संजय अग्रवाल व संकेत सतीश गोयनका एवं परिवार का विशेष सहयोग रहेगा.
इस आयोजन के तहत 18 व 19 अप्रैल को अपरान्ह 3 से 6 बजे तक तथा 20 अप्रैल को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक सांस्कृतिक भवन में श्रीकृष्ण कथा सुनायी जायेगी. साथ ही रोजाना एक घंटे का समय युवा वर्ग के प्रश्नोत्तर हेतु विशेष रूप से आरक्षित रखा जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों द्वारा सभी भाविक श्रध्दालुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया गया है.