तेली समाज जोडो अभियान व संताजी महाराज रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत
प्रांतिक तैलिक महासभा ने की शानदार अगुवानी
अमरावती/दि.31- तैलिक समाजबंधुओं के आराध्य संताजी जगनाडे महाराज के पुणे स्थित जन्मस्थल सदुंबर से विगत 8 दिसंबर को तैलिक समाज जोडो अभियान के तहत निकाली गई संताजी जगनाडे महाराज रथयात्रा का आज अमरावती शहर में आगमन हुआ. जिसका स्थानीय तैलिक समाज बंधुओं द्वारा जल्लोशपूर्ण तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इस रथयात्रा में संताजी महाराज द्वारा लिखीत ग्रंथ एवं उनकी चरण पादुका को भी पालखी में विराजीत किया गया है. जिनका स्थानीय तैलिक समाज बंधुओं द्वारा बडे श्रध्दाभाव के साथ दर्शन किया गया. साथ ही ढोल-ताशे व आतिषबाजी के बीच तैलिक समाज बंधुओं द्वारा नववर्ष से एक दिन पहले अमरावती पहुंची संताजी महाराज रथयात्रा का जंगी स्वागत किया. महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक सभा के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस की अगुआई में निकाली गई इस रथयात्रा का अमरावती आगमन होने पर जिले की सांसद नवनीत राणा, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, शहर की उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता व डॉ. सुनील देशमुख, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित शहर के अनेकोें गणमान्यों ने उपस्थित रहकर पालखी दर्शन किया. साथ ही स्थानीय तैलिक समाज बंधुओं नें भी इस समाज जोडो अभियान में हिस्सा लिया.महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस सहित महासचिव भूषण कार्डिले, कोषाध्यक्ष गजू नाना शेलार, मार्गदर्शक शंकरराव हिंगासपुरे, विभागीय अध्यक्ष संंजय हिंगासपुरे, विभागीय महासचिव राजू हजारे, राज्य संगठक सचिव अमोल आगाशे, जिला कार्याध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते, जिला सचिव नामदेव गुल्हाने, युवा विभागीय अध्यक्ष सागर शिरभाते, कल्याण के विभागीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव नरेेंद्र चौधरी, अमरावती विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अमरावती शहर अध्यक्ष विजय शिरभाते, शहर कार्याध्यक्ष अवि जसवंते, पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, विजू शिरभाते, बालासाहब लोहारे, प्रा. स्वप्नील खेडकर, किरण गुलवाडे, रिना जावरे, सविता भागवत, कोमल मानापुरे, निखिल बिजवे, चंद्रशेखर जावरे, किशोर जिरापुरे, कुशल बिजवे, वैभव बिजवे, अभिजीत खोरगडे, अमोल शिरभाते, राजु पूरी, राजेश आगरकर, मोनिका उमप, जागृति मानमोडे सहित महासभा के पदाधिकारी व तैलिक समाजबंधू एवं शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.