अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोरले का इस्तीफा मंजूर, उपसभापति चिमोटे को पदभार

अचलपुर फसल मंडी

परतवाडा/ दि. 5– अचलपुर फसल मंडी समिति के सभापति राजेंंद्र गोरले का त्यागपत्र जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने स्वीकार कर लिया. जिससे सभापति का पदभार उपसभापति अमोल चिमोटे को सौंपा जायेगा.
सभापति गोरले अचलपुर मंडी में बबलू देशमुख के सहकार पैनल से निदेशक चुने गये थे. उपरांत उन्हें सभापति बनाया गया. खरीदी विक्री संघ के चुनाव में देशमुख की गोरले से अनबन हो गई. पिछले कुछ माह से मंडी के संचालक सभापति के विरूध्द अविश्वास लाने सक्रिय हुए थे. 12 संचालक एकत्र हो जाने की जानकारी है. उपरांत गत 3 फरवरी को यह संख्या 13 हो गई थी. उन्होने जिलाधीश के पास अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया था. उसके पहले ही सभापति गोरले ने त्यागपत्र दे दिया. गोरले की जगह अमोल चिमोटे प्रभारी पदभार स्वीकारेंगे.
अचलपुर मंडी के इतिहास में किशोर पटोकार के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था. वहीं मंडी में हाल के वर्षो में पहली बार किसी सभापति ने त्यागपत्र दिया है.

Back to top button