अमरावती

4 अगस्त को महेश भवन में गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव

राजस्थानी हितकारक मंडल व जागृति महिला मंडल का आयोजन

* चर्चासत्र में दी जानकारी
अमरावती/दि.19 – स्थानीय महेश भवन में श्रीरामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती महोत्सव का आयोजन 4 अगस्त को राजस्थानी हितकारक मंडल एवं अग्रवाल जागृति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसको लेकर आज महेश भवन में चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक मंडल की ओर से उर्मिला कलंत्री, अनिल नरेडी तथा अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी उपस्थित थी.
चर्चासत्र में गोस्वामी तुलसीदास महाराज का जयंती उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. चर्चासत्र में सुंदरकांड की प्रस्तुति देनेवाले श्री महारूद्र मंडल सराफा बाजार, श्रीराम चरितमानस परिषद मंडल रंगारी गली, श्रीमानस मंडल, सराफा बाजार, श्री रामार्पण मंडल, श्री समर्पण मंडल, श्री महेश रामायण मंडल साईनगर, श्री बजरंग सुंदरकांड मंडल के भी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. जयंती महोत्सव में लगभग 20 से 25 सुंदरकांड मंडलों ने शामिल होने की इच्छा प्रगट की.
जयंती महोत्सव समारोह में पूना स्थित आर्ट ऑफ लिविंग की गायिका मीनूजी पोद्दार एवं गायक संजय पारेख, संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर पूना आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक सुनील पोद्दार भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम की यह विशेषता है कि इसमें सुंदरकांड मडल, भजन गायको का विशेष तौर पर सत्कार किया जायेगा. ऐसी जानकारी चर्चासत्र के दौरान दी गई.
गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती महोत्सव के लेकर महेश जयंती को लेकर आयोजित चर्चासत्र में डॉ. राजेन्द्र कलंत्री, पप्पू छागाणी, ओम ओझा, जुगलकिशार दवे, शिल्पा दवे, श्रीकृष्ण झंवर, कन्हैया खत्री, प्रमोद बैस, राजसिंह बैस, रोशन कडूद्ब स्वराश्री कडू, शोभा बांगड, संजय चौधरी, कैलाश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विजय रोहतास, राजकुमार ककरानिया, डॉ. अशोक नरेडी सुनील नरेडी, राजेश सोनी, विनोद सरकीवाला, गोविंद दायमा, सतीश कलंत्री, अनिल पुरवार, शरद झंवर, हेमंत दवे, अनिल शर्मा, सतीश श्रीवास, द्बारकादास अग्रवाल, दिलीप शर्मा ने मार्गदर्शन किया. .

Related Articles

Back to top button