अमरावती

पुस्तकालय भवन में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती उत्साह से मनाई

मान्यवरों का सत्कार किया गया

अमरावती/ दि. 24- श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय द्बारा पुस्तकालय भवन में शाम 7 बजे उत्साहपूर्वक संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दीनदयाल मिश्रा द्बारा की गई. कार्यक्रम में सिटी चैनल के संचालक चंदूभाउ सोजतिया, कवियित्री ममता मेहता एवं साहित्यकार मुकेशभाई छाांगणी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर तथा संत गोस्वामी जी के फोटो को माल्यार्पण कर की गई. इस क्रम में आए अतिथियों का सत्कार शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना में पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद्र साहू ने उपस्थितों को जानकारी दी कि इस पुस्तकालय में सन 1958 से निरंतर तुलसी जयंती मनाई जाती है.
इसी क्रम में आपने संत गोस्वामी तुलसीदास द्बारा रचित श्री रामचरित मानस कोे मानव जाति के लिए जीने की संजीवनी बताया एवं संत द्बारा रचित अन्य ग्रंथ जिनमें मुख्यत: विनय पत्रिका, गीतावली, दोहावली एवं हनुमान चालिसा का उल्लेख कर मानव जाति के लिए वरदान है ऐसा कहा. चंदूभाउ सौजतिया ने भी श्री संत गोस्वामी तुलसीदास के ग्रंथों को आज भी शोध का विषय है एवं अनुसरण करने योग्य बताया. इसी क्रम मे मुकेशभाई छांगाणी ने भी संत गोस्वामी तुलसीदास के साहित्य को आज भी रूचि से गाया जाता है एवं आस्था का प्रतीक ग्रंथ है. इसी बीच डॉ. ममता मेहता ने भी तुलसी साहित्य को अनुपम साहित्य बताया.
कार्यक्रम में मुख्य रूपसे पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि साहू, उपाध्यक्ष सुनील साहू, महासचिव सुरेशचंद्र साहू, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, साहित्य मंत्री राजेश हेमराज साहू, उप साहित्य मंत्री कामेश साहू, सचिव मण्टूलाल साहू, सहसचिव मुकेश काशीराम गुप्ता, राजेंद्र साहू, एड तुसलीदास गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, ज्योती साहू, मोहनलाल साहू, मोहन विश्वकर्मा, ग्यासीलाल गुडवाले, परसादीलाल साहू आदि उपस्थित थे. मंच संचालन ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार द्बारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय नीरज अहरवार को है. कार्यक्रम समापन के बाद मिठाई वितरित की गई.

Related Articles

Back to top button