अमरावती में सभी से मिला जबरदस्त सहयोग, कार्यकाल रहा शानदार

निवर्तमान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का कथन

* अमरावती में अपने कामों को लेकर जताया संतोष
* शहर में पांच नए पुलिस थाने बनाने की जताई जरुरत
* प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव अंतिम चरण में रहने की बात कही
अमरावती/दि.14 – विगत 21 दिसंबर 2022 को मैने अमरावती से शहर पुलिस आयुक्त के तौर पर जिम्मा संभाला था. जिसके तहत पहला कार्यकाल 31 जनवरी 2024 तक रहा. वहीं 1 फरवरी 2024 से मुझे आईजी रैंक के साथ अमरावती में ही पदस्थापना दी गई तथा अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त पद का दर्जा भी आईजी रैंक हो गया. वहीं अब बीती शाम मेरा अमरावती से नागपुर तबादला होने का आदेश जारी हुआ है. इस तरह से मेरा अमरावती में कुल कार्यकाल ढाई वर्ष का रहा और इन ढाई वर्ष के दौरान मुझे अमरावती में समाज के सभी वर्गों का भरपूर साथ व समर्थन प्राप्त हुआ. जिसके बदौलत मैं अमरावती में अपने कार्यकाल को समाधानकारक कह सकता हूं और अपने द्वारा किए गए कामों पर संतोष भी जता सकता हूं, इस आशय का प्रतिपादन अमरावती के निवर्तमान शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा किया गया.
बीती शाम अमरावती शहर पुलिस आयुक्त पद से नागपुर शहर के सहपुलिस आयुक्त पद पर तबादले का आदेश जारी होने के बाद आज अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में अंतिम बार स्थानीय मीडिया कर्मियों से संवाद साधते हुए निवर्तमान सीपी रेड्डी ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही अमरावती में अपने विगत ढाई वर्ष के कार्यकाल दौरान आए अनुभवों को भी साझा किया. इस समय उनका कहना रहा कि, अमरावती में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए मुख्य तौर पर तीन चुनौतियों के निपटना जरुरी था. जिसके तहत सबसे अव्वल तो अमरावती में जातिय तनाव वाली स्थिति को खत्म करते हुए सामाजिक सौहार्द स्थापित किया गया. इसके अलावा अमरावती में गंभीर स्थिति के अपराधों से निपटना और अपराधों की संख्या को कम करना भी काफी बडी चुनौतीवाला काम था. इसे भी पूरा करते हुए अपराधियों में कानून खौंफ पैदा किया गया तथा अपराधिक वारदातों को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की थी. इसके साथ ही सीपी रेड्डी के मुताबिक अमरावती में राजनेताओं व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के बीच चलनेवाली राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की वजह से भी कानून व व्यवस्था के लिए कई बार खतरे वाली स्थिति पैदा होने की संभावना बनती है. जिसके चलते पुलिस द्वारा सामंजस्यपूर्ण भूमिका अपनाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का काम किया गया.
इस पत्रवार्ता में सीपी रेड्डी ने बताया कि, अमरावती शहर के लगातार होते विस्तार तथा शहर की लगातार बढ रही जनसंख्या को देखते हुए अमरावती शहर में पांच नए पुलिस थाने बनाए जाने की जरुरत है. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस द्वारा सरकार के पास तीन नए पुलिस थानों का प्रस्ताव भेजा गया है. सीपी रेड्डी के मुताबिक अमरावती शहर पुलिस में मनुष्यबल की अच्छी-खासी कमी है और वीआईपी मुवमेंट सहित संभागीय आयुक्तालय व जिलाधीश कार्यालय पर होनेवाले धरना प्रदर्शन व मोर्चो के समय पुलिस अच्छा-खासा मनुष्यबल लगाना पडता है. जिसके चलते पुलिस का नियमित कामकाज भी प्रभावित होता है. ऐसे में पुलिस थानों की संख्या बढाने के साथ-साथ अमरावती शहर पुलिस में मनुष्यबल की संख्या भी बढाए जाने की जरुरत है. इसके अलावा सीपी रेड्डी का यह भी कहना रहा कि, अमरावती शहर में रास्ते काफी संकरे व छोटे रहने के चलते शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया जा सका, इसका उन्हें मलाल रहेगा. साथ ही उन्होंने अमरावती शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम उनके कार्यकाल में शुरु हुआ था. जो इस समय अंतिम चरण में है और यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
इसके साथ ही सीपी रेड्डी ने यह भी कहा कि, उनके कार्यकाल दौरान ही अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा का विभाजन कर क्राईम ब्रांच की तीन अलग-अलग यूनिट बनाई गई. जिसका क्राईम डिटेक्शन में निश्चित तौर पर फायदा ही हुआ. इस समय जब सीपी रेड्डी से यह जानने का प्रयास किया गया कि, अमरावती में विगत ढाई साल के कार्यकाल दौरान उनके लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण काम कौनसा था, तो सीपी रेड्डी ने कहा कि, अमरावती में वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव काफी हद तक हाईप्रोफाईल रहा. जिसकी ओर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी. उस समय चुनावी अखाडे में तत्कालीन सांसद नवनीत राणा तथा तत्कालीन विधायक बच्चू कडू खेमें के समर्थक एक-दूसरे के आमने-सामने थे और हर बात पर टकराव व तनाव वाली स्थिति बन रही थी. ऐसे में उस समय हालात को सामान्य रखते हुए लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी थी. जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया.

Back to top button