अमरावती

अपनी पहचान देकर मोबाइल वापस दिलाया

इंसानियत आज भी जिन्दा है!

अमरावती/दि.26 – बडनेरा निवासी व विद्याभारती माध्यमिक महाविद्यालय की कक्षा 11 वीं के छात्र तरुण बलराम उत्तमाणी ऑनलाईन पेपर कॉलेज में जमा करने के पश्चात लौटते समय गोपालनगर स्थित डी मार्ट में शॉपिंग करते समय तरुण का मोबाइल काऊंटर पर ही रह गया था. आधे घंटे बाद ध्यान में आते ही वह वापस डी मार्ट पहुंचने पर उसकी मुलकात खरीदारी करने आये सराफा बाजार निवासी शब्बीर भाई जामनगरवाला से हुई.
उस समय शब्बीर भाई ने मोबाइल के बारे में कस्टमर केअर से पूछताछ करने की सलाह तरुण को दी. कस्टमर केअर से आधार कार्ड व पहचान बताकर मोबाइल प्राप्त किया जा सकता था. लेकिन तरुण के पास आधार कार्ड नहीं होने से उसने सिर्फ मोबाइल विवो कंपनी (1400 रु. कीमत) का व गोल्डन कलर का कवर होने की बात कही. पहचान होने पर मोबाइल वापस दिलाने हेतु शब्बीर भाई ने अपना आधार कार्ड दिखाकर फार्म भरकर भाईचारा निभाया. तरुण को अपनी गारंटी पर मोबाइल वापस दिलाने पर तरुण ने शब्बीरभाई जामनगरवाला का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.

Back to top button