अमरावती

गोठा जलाया, चार जानवर जलकर खाक

वासनी खुर्द में तडके हुई घटना

अचलपुर/दि.3 – तहसील के वासनी खुर्द स्थित राजेंद्र मायकार के मालकी के गोठे को कल मंगलवार तडके के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई. इस आग में दो गाय और एक बैल जलकर खाक हो गए तथा अन्य एक बैल गंभीर रुप से झुलस गया है. इस घटना में तकरीबन तीन से साढेतीन लाख का नुकसान हुआ.
वासनी खुर्द स्थित राजेंद्र किसनराव मायकर यह सर्वसामान्य किसान है. उनके गांव को लगकर एक गोठा है. उसमें खेतीपयोगी साहित्य, स्प्रिंकलर पाईप तथा जानवर रखे गए थे. आग की घटना में वह पूरी तहर जलकर खाक हो गए. राजेंद्र मायकर के कहे नुसार मंगलवार को तडके डेढ से दो बजे के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोठे को आग लगाई. इस घटना पर उन्होंने आसेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. मामले की जांच आसेगांव पुलिस कर रही है. इस बीच हिवरापूर्णा के तलाठी ने चरणदास रामकृष्ण वाटाणे, योगेश एकनाथ वाटाणे, राहुल श्रीराम मायकर, सचिन वाटाणे, अतुल वाटाणे, निखिल क्षिरसाट आदि पंचों के समक्ष सुबह 11 बजे घटनास्थल का पंचनामा किया. मृत जानवरों की कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए लगाई गई है. जिन्होेंने इस गोठे को आग लगाई, उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें, इस तरह की मांग गांववासियों ने की.

Back to top button