अमरावती

गोवर्धन रामटेके का सत्कार

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 11 – तहसील के सावनेर में स्थानीय त्रिरत्न बौध्द विहार व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का पुतला सौंदर्यीकरण काम का लोकार्पण समारोह ग्रा. प. उपसरपंच नितीन डोंगरे व ग्रा.प. सभासद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. इस अवसर पर गोवर्धन रामटेके का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में विधायक प्रतापदादा अडसड और उद्घाटक जि.प. सदस्य अभिजीत भाउ ढेपे तथा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के विलासराव चोपडे व पूर्व प. स. सदस्य सुधाकरराव डोंगरे , नितीन डोंगरे, धनजंय भडके, प्रमोद तायडे, शीतल नागनवरे, रूपेश नारनवरे, योगीराज गजभिये, नरेन्द्र डोंगरे, वामन डोंगरे उपस्थित थे.

Back to top button