श्रीमद् भागवत कथा में मनाया गोवर्धन उत्सव
संत सीतारामदासजी बाबा की ३० वीं पुण्यतिथि पर आयोजन
अमरावती / दि.२८अमरावती-महान तपस्वी श्री संत सीतारामदासजी बाबा की ३० वीं पुण्यतिथि पर बालाजी प्लॉट स्थित श्री सीतारामदासबाबा मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंगलवार २७ दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा में गोवर्धन उत्सव मनाया गया. बिहार (गया) से पधारे पंडित अवधेशजी पांडे के मुखारबिंद से अद्भुत द़ृष्टांत का वर्णन किया गया. इस प्रसंग को झांकी स्वरूप में वर्णन किया गया. पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद चढाया गया. साथही आरती कर भक्तों को प्रसादी का लाभ दिया गया. मंदिर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुुओं की भीड़ उमड रही है. संत श्री सीतारामदास बाबा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार ३० दिसंबर तक कार्यक्रम जारी रहेंगे. दोपहर ३ से शाम ६ बजे तक श्रद्धालु कार्यक्रम का लाभ ले रहे है. संत सीतारामदास बाबा महिला भजनी मंडल द्वारा भजन मालिका प्रस्तुत की जा रही है. ३० दिसंबर को रात ९ बजे श्री बाबाजी का दुग्धाभिषेक एवं आरती की जाएगी. तथा शनिवार ३१ दिसंबर को शाम ६ से रात १० बजे तक महाप्रसाद और बाबा के परमभक्त लक्की भाई दादलानी इनकी दिव्य समध्ाुर वाणी में भजन संध्या का आयोजन किया है.