अमरावती

गोवर-रुबेला टीकाकरण का शुभारंभ

जिले में पहले दिन 200 से अधिक बालकों को दिया डोज

अमरावती/दि.16– राज्य में गोवर के बढते प्रकोप को देखते हुए, जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग व्दारा संपूर्ण जिले में गुरुवार 15 दिसंबर से गोवर-रुबेला टीकाकरण अभियान शुरु किया गया हैं. पहले दिन 200 से अधिक बालकों को डोज दिया गया हैं.
जिलेभर में पहले डोज के लिए 907 तथा दूसरे डोज के लिए 1049 बालक पात्र हैं. 0 से 5 वर्ष की आयु के बालकों को यह डोज दिया जाता हैं. इसके लिए राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और जिला परिषद व मनपा के स्वास्थ्य विभाग के जरिए यह अभियान शुरु किया गया हैं. 15 से 25 दिसंबर तक 10 दिन यह अभियान चलने वाला हैं. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले और सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले के नेतृत्व में यह अभियान ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा हैं. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के नेतृत्व में धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल में गुरुवार को यह अभियान शुरु किया गया. वहां के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद साबले व उनके दल ने टीकाकरण अभियान में सहभाग लिया. डॉ. सौंदले के नेतृत्व में 7 ग्रामीण अस्पतालोें में पहले दिन 30 बालकों को पहला तथा 24 बालकों को दूसरा डोज दिया गया. इसके अलावा 115 बालकों को विटामीन-ए का डोज भी दिया गया.

Related Articles

Back to top button