अमरावती

गोवर-रुबेला टीकाकरण कागजों पर ही

परतवाडा/ दि.23 – राज्य में गोवर-रुबेला टीकाकरण अभियान का पहला चरण 15 दिसंबर से शुुरु किया गया है. इस अभियान के तहत हर घर सर्वेक्षण कर टीकाकरण से वंचित बालकों की सूची तैयार कर टीकाकरण करने बाबत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठना व्दारा बीड, अमरावती, वाशिम, यवतमाल, अकोला, बृहन्मुंबई जिला व मनपा क्षेत्र में 81 स्थानों पर किये सर्वेक्षण में टीकाकरण भारी मात्रा में कागजपत्र पर ही हुआ रहने की जानकारी सामने आयी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठना व्दारा 81 स्थानों के सर्वेक्षण में 492 मकानों को भेंट दी गई और 9 माह से 5 वर्ष की आयु के 565 बालकों की जांच की गई. इसमें 136 बालक गोवर-रुबेला टीकाकारण से वंचित पाये गए. इन वंचित बालिकों में से 51 बालकों के नाम सूची में उपलब्ध नहीं थे. इस कारण स्वास्थ्य विभाग के जरिये हर घर सर्वेक्षण का काम समाधानकारक न रहने की आपत्ति उठाई गई है. अमरावती जिले में 59 मकानों की जांच करने पर 75 प्रतिशत बालकों का टीकाकरण नहीं किया गया है. यह भी सामने आया है. मनपा क्षेत्र में 58 मकानों में 42 प्रतिशत बालकों को छोड दिया पाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button