अमरावती

अचलपुर तहसील में कल से शासन आपके व्दार उपक्रम

मेलघाट के नागरिकों की सुलझायी जाएगी समस्या

* राज्यमंत्री बच्चू कडू का आयोजन
अचलपुर/ दि.10- मेलघाट के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए शासन आपके व्दार संकल्पना के अनुसार कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन कल से 17 मई तक मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के अचलपुर तहसील में आनेवाले गांव में राज्यमंत्री बच्चू कडू व्दारा किया गया है. जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों व्दारा समस्याओं का निराकरण एक ही जगह पर किया जाएगा. जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल की अगुवाई में मेलघाट के विविध गांवों में इस उपक्रम का आयोजन किया गया है.
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सिंदी बु. में कल उपक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें पोही, हरम, आलेगांव,भिलोना, कोपरा, वडनेर भुंजग, कुष्ठा, टवलार, खाजमानगर के नागरिक अपनी समस्याएं रख सकते है. गुरुवार 12 मई को कांडली में आयोजन किया गया है. यहां कांडली, कोठारा, खरपी, सालेपुर, पांढरी, बेलखेडा, रविनगर आदि विविध गांवों के नागरिक सहभाग ले सकते है. पथ्रोट में 13 मई को कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें जवलापुर, वाघडोह, जनोना, कासमपुर, रामापुर, पलसापुर, गोंडवाघोली, पायविहीर, उपातखेडा, ठोकबर्डा, वाल्मिकपुर ग्राप का समावेश किया गया है. इन गांवों के नागरिक इस उपक्रम का लाभ ले सकते है.
उसी प्रकार गौरखेडा कुंभी में 14 मई को कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आगमन होगा. यहां गौरखेडा कुंभी सहित नर्सरी, नरसाला, मडकी, औरंगपुर, वैराट, मल्लहारा, वझ्झर, मोहिफाटा, बुरडघाट, नीमकुंड, कालबीट, म्हौसाना, बेलखेडा, वडूरा, मेमना, धोतरखेडा, गौंडवीहिर, धामनी गांव के नागरिक सहभाग ले सकते है. 17 मई को धामणगांव गडी में उपक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें एकलासपुर, सावली दातुरा, वडगांव, हनुमंत खेडा, दर्याबाद, नीमदरी, शाहपुर, येणीपांढरी, चांदूरा, जलालखेडा, देवगांव, पिंपलखुटा, खटकाली के नागरिक सहभाग ले सकते है.
शासन आपके व्दार इस उपक्रम में मेलघाट के सभी विभागों के कार्यालय के माध्यम से मेलघाट के दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्रों के जरुतमंद आदिवासी नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. मेलघाट के सभी नागरिक इस उपक्रम का लाभ ले ऐसा आवाहन राज्यमंत्री बच्चू कडू व क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने किया है.

Related Articles

Back to top button