अमरावतीमहाराष्ट्र

आचार संहिता लगते ही रापनि बसों से हटाए गये सरकारी विज्ञापन

अमरावती/ दि. 19– आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही लागू की गई चुनावी आचार संहिता का कडाई के साथ पालन करने का निर्देश जिलाधीश सौरभ कटियार द्बारा जारी किया गया है. जिसके चलते राज्य परिवहन निगम में अपनी सभी सरकारी बसों पर लगाए गये सरकारी विज्ञापनों वाले बोर्ड को तुरंत हटाने की कार्रवाई पूर्ण की. जिसके तहत रापनि के अमरावती विभाग में 250 से अधिक सरकारी बसों से सरकारी विज्ञापन हटा दिए गये हैं.
बता दें कि सभी सरकारी बसों पर राज्य सरकार की ओर से ‘निर्णय गतिमान, महाराष्ट्र वेगवान ’शीर्षक तले सरकार द्बारा किए गये कामों एवं सरकारी योजना की जानकारी देने हेतु विज्ञापन लगाए जाते हैं. इसके अलावा कई राज्य के दलों द्बारा भी निर्धारित शुल्क अदा करते हुए सरकारी बसों के जरिए विज्ञापनबाजी की जाती हैं. परंतु ऐसे सभी विज्ञापनों को आचार संहिता जारी होते ही हटा देने के निर्देश राज्य परिवहन निगम ने अपने सभी विभागीय नियंत्रकों तथा आगार व्यवस्थापकों के नाम जारी किए थे. वही अब लोकसभा चुनाव की तारीखे घोषित होने व आचार संहिता के लागू होने के चलते सभी सरकारी बसों से सरकारी एवं राजनीतिक विज्ञापनों को हटा देने की कार्रवाई की गई है. इसके तहत अमरावती जिले के 8 आगारों की 343 एसटी बसों में से 250 बसों पर रहनेवाले सरकारी व राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया गया हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करनेे हेतु वरिष्ठ स्तर से मिले निर्देशानुसार एसटी बसों पर रहनेवाले सभी तरह के सरकारी एवं राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया गया हैं.
नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक, अमरावती

 

Related Articles

Back to top button