सरकार ने पालकवर्ग से मांगी राय व फीडबैक अगस्त, सितंबर या अक्टुबर, अब आप ही बताओ स्कूलें कब खुलनी चाहिए
२ प्रश्रों पर ३ दिन की राय मांगी
हिं.स./दि.२०
नई दिल्ली– कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अनेक राज्यों द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढाने का विचार किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते स्कूलें बंद रहने से छात्र ऑनलाइन पद्धति से अभ्यास कर रहे है. लेकिन अब भी अभिभावकों के सामने स्कूलें कब शुरु होगी यही चिंता सता रही है. मानवसंवाधन विकास मंत्रालय का हिस्सा रहने वाले शालेय शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के अलावा केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजकर पालकों से स्कूल कब शुरु की जाए इस सबंध में राय मांगी है. अगस्त,सितंबर या अक्टूबर अब आप ही बताए स्कूलें कब खुलनी चाहिए फिडबैक मांगा गया है. इसके लिए सभी राज्यों को अपना फिडबैक देने के लिए ३ दिन की अवधि दी गई है. १७ जुलाई को सभी राज्य के शिक्षा सचिवों को भेजे गए पत्र में मंत्रालय की ओर से बिनती की गई है. स्कूल के अभिभावकों से २० तारिख तक अपनी राय मांगी गई है. मंत्रालय की ओर से २ प्रश्रों पर अभिभावकों की राय मांगी गई है. जिसमें अगसत,सितंबर या अक्टूबर इन तीन महिनों में कब स्कूल खुलनी चाहिए और दूसरा स्कूल शुरु होने के बाद अभिभावकों की क्या अपेक्षा रहेगी. वहीं दूसरी ओर शालेय शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से इस संबध में कोई भी अधिकृत जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है. अभिप्राय देने के लिए सोमवार तक की डेडलाइन होने पर भी अब तक अनेक स्कूलों ने कोई जानकारी नहीं दी है. दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय के मुख्याध्यापकों की जानकारी के मुताबिक अभिभावकों से फिडबैक लेकर पंजीबद्ध कराने के संदर्भ में कोई भी ईमेल प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि दो सप्ताह पहले केंद्रीय महाविद्यालयों के मख्याध्यापकों की स्कूल शुरु करने के विरोध में बैठक हुई थी. २९ जून को गृहमंत्रालय की ओर से घोषित की गई अनलॉक दो की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थाए ३१ जुलाई तक बंद रहेगी.